दिलचस्प कानून: बच्चे मोटे तो पैरेंट्स पर 50 हजार रुपए जुर्माना

%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%9a%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%82%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a5%87

सैन जुआन (अमेरिका). बच्चों में बढ़ रहे मोटापे पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका के प्यूर्टो रिको ने अजीब लेकिन दिलचस्प कानून बनाया है। नए कानून के तहत स्कूल जाने वाले बच्चे मोटे हुए तो उनके घरवालों से जुर्माना वसूला जाएगा। बच्चे में मोटापा पाए जाने पर घरवालों को पहले 31 हजार रुपए (500 डॉलर) का जुर्माना देना होगा। इसके बाद भी बच्चा पतला नहीं हुआ तो करीब 50 हजार रुपए (800 डॉलर) जुर्माना लगेगा।       टीचर करेंगे पहचान, पतले होने के मिलेंगे दो मौके मोटापे के शिकार बच्चों की पहचान स्कूल में उनके टीचर करेंगे। ऐसे बच्चों को पहले काउंसलर के पास ले जाया जाएगा। आमतौर पर बच्चों की पढ़ाई और व्यवहार में मदद करने वाले काउंसलर मोटे बच्चों को डाइट प्लान और एक्सरसाइज प्लान बताएंगे।   बच्चों की हर महीने जांच की जाएगी। अगर छह महीने में बच्चा पतला होना शुरू नहीं हुआ तो घरवालों पर 500 डॉलर जुर्माना लगेगा। इसके बाद भी अगर अगले छह महीने में बच्चे में सुधार नहीं हुआ तो 800 डॉलर जुर्माना लगाया जाएगा। जल्द ही लागू होने वाले इस कानून का विरोध भी हो रहा है। मेडिकल और फिटनेस से जुड़े लोगों…

bhaskar