दावोस: सोशल मीडिया पर टॉप 3 में मोदी, SRK

वॉशिंगटन
वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की मीटिंग के पहले दो दिनों में दावोस के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान छाए रहे। वे सोशल मीडिया पर छाई टॉप 3 पर्सनैलिटी में शामिल थे। इस बात की जानकारी एक इंनटरनैशल ऐनलिटिक्स फर्म ने दी है। टॉप पर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप रहे जो शुक्रवार को वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की मीटिंग को संबोधित करेंगे।

इंटरनैशनल सोशल मीडिया ऐनलिटिक्स फर्म टॉकवॉकर के मुताबिक, टॉप 5 में जो गैर दावोस या गैर डब्ल्यूईएफ हैशटैग लोकप्रिय रहा, वह #IndiaMeansBusiness था। टॉप 5 दावोस हैशटैग्स में हैशटैग इंडियामींस बिजनस 34,802 इंप्रेशन के साथ चौथे नंबर पर रहा। 1,31,575 इंप्रेशन के साथ टॉप पर #WEF18 रहा, 1,16, 630 इंप्रेशन के साथ #Davos दूसरे नंबर पर और 38,802 इंप्रेशन के साथ #WESF2018 तीसरे नंबर पर रहा।

23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डब्ल्यूईएफ को संबोधित किया। सोशल मीडिया पर उल्लेख के मामले में वह दुनिया की दूसरी हस्ती रहे। पहले नंबर पर ट्रंप रहे जिनका नाम 18,000 बार आया और उसके बाद 9,100 बार पीएम मोदी का। मानवाधिकार जागरूकता के लिए पुरस्कार मिलने के बाद शाहरुख खान के नाम का उल्लेख 7,500 बार किया गया और वह तीसरे नंबर पर रहे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें