दाऊद से पिता की मौत का बदला लेने डॉन बना ये शख्स, कभी था इंजीनियर

मुंबई. दाऊद इब्राहिम के जानी दुश्मन माने जा रहे एक मलयाली डॉन को पुलिस ने 19 साल के बाद अरेस्ट किया है। महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल टीम उसे सिंगापुर से मुंबई लेकर आई। केरल मूल के कुमार कृष्ण पिल्लई के पिता का दाऊद के गुर्गों ने मर्डर कर दिया था। इसके बाद उसने बदला लेने के लिए अंडरवर्ल्ड की राह पकड़ ली। इसी साल फरवरी में इंटरपोल ने पिल्‍लई के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद उसे सिंगापुर में अरेस्ट किया गया। लिट्टे से रहा है डॉन का नाता…   – बताया जाता है कि मुंबई के अमर नाईक गैंग में ओहदा रखने वाले केपी उर्फ कुमार पिल्लई पर हत्या, वसूली के कई केस दर्ज हैं।  – खास बात ये है कि केपी की श्रीलंका के आतंकी संगठन लिट्टे (एलटीटीई) से भी नजदीकियां रही हैं।  – आरोप है कि पिल्लई लिट्टे को विदेशों से हथियार, गोला-बारूद मुहैया कराता था। बदले में लिट्टे उसे ड्रग्स भेजता था।  – इस ड्रग्स को इंटरनेशनल मार्केट में खपाकर पिल्लई मोटी कमाई करता था। उसके लिंक कई देशों के माफियाओं से थे। – डॉन की पत्नी कल्पना और 18 साल की बेटी हांगकांग में रहती…

bhaskar