थलसेना और वायुसेना को मिलेंगे 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, रक्षा मंत्रालय से एचएएल को मिला 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक का टेंडर
|देश की हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से 90 हेलीकॉप्टर थलसेना को और 66 हेलीकॉप्टर वायुसेना को मिलने जा रहे हैं। सरकार के इस कदम से रक्षा क्षेत्र में मेड इन इंडिया को ताकत मिलेगी। एचएएल ने नियमों के तहत सोमवार को नियामक फाइलिंग में सूचित किया कि रक्षा मंत्रालय ने 156 लाइट कांबैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) के लिए रिक्वेट फार प्रोपोजल जारी किया है।