तुर्की: BMW में आई महिला आतंकी ने बस स्टॉप पर किया ब्लास्ट, 34 की मौत

अंकारा. तुर्की की राजधानी में एक महीने में दूसरी बार बम ब्लास्ट हुआ है। अंकारा में हुए हमले में 34 लोगों की मौत हाे गई जबकि 125 लोग घायल हुए हैं। हमलावरों में एक्सप्लोसिव्स से भरी बीएमडब्ल्यू में आई वह महिला भी शामिल है, जिसने बस स्टॉप पर धमाका किया। ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि एक चलती बस में मौजूद 40 में से 20 पैसेंजरों की सीट पर ही मौत हो गई। कहां हुआ हमला, किस पर है शक…     – हमला लोकल टाइम के मुताबिक, रविवार शाम 6 बजकर 43 मिनट पर सेंट्रल गुवेन पार्क और किजिले स्क्वेयर के पास हुआ।  – कार में हुए ब्लास्ट की आवाज कई किमी दूर तक सुनी गई। आसपास 200 मीटर के दायरे में जितनी गाड़ियां खड़ी थीं, उनमें आग लग गई। – माना जा रहा है कि इस हमले में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी का हाथ है, जो 30 साल से यहां हिंसक गतिविधियों में शामिल है।  – जहां ब्लास्ट हुआ, वहां पास ही जजों, मंत्रियों और पूर्व पीएम के घर हैं।  – तुर्की के प्रेसिडेंट तैयप इरडोगन ने कहा कि इन हमलों से हमारे देश की एकता को नुकसान पहुंच रहा है। लेकिन हम आतंक के खिलाफ लड़ाई कमजोर नहीं होने देंगे। – बता दें कि दो दिन पहले…

bhaskar