तुर्की में G20 समिट: ओबामा ने कहा- पेरिस हमले के जिम्मेदार को सबक सिखाएंगे

अंताल्या. तुर्की में जी20 समिट हो रहा है। समिट में पेरिस आतंकी हमले की चर्चा हो रही है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है- यह केवल फ्रांस पर हमला नहीं है। सभ्य समाज पर किया गया हमला है। हम इसके जिम्मेदार लोगों को सबक सिखाएंगे। जी20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इससे पहले रविवार की दोपहर जी20 समिट के बीच ब्रिक्स देशों के नेताओं ने भी मुलाकात की।   G20Turkey के अपडेट्स > G20 समिट शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तुर्की के राष्ट्रपति रीसीप तय्यीप एर्डोगन ने स्वागत किया। > ओबामा ने कहा- पेरिस हमले के जिम्मेदार लोगों को जरूर सबक सिखाएंगे।   ब्रिक्स देशों के नेताओं की हुई मुलाकात इससे पहले रविवार को भारतीय वक्त के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे ब्रिक्स देशों के नेताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, ''पेरिस में हुए हमले की हम सभी एकसाथ कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की जरूरत है।'' (यह भी पढ़ेंः तुर्की में मोसाद…

bhaskar