तुर्की में रूसी एंबेसडर की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने हत्या के बाद लगाए धार्मिक नारे

अंकारा. तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के एंबेसडर आंद्रे कार्लोव की बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। रूसी न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक कार्लोव को अंकारा में एक छोटे समारोह के दौरान गोली मारी गई। हमलावर ने गोली मारने के बाद धार्मिक नारे भी लगाए। हालांकि स्पेशल कमांडो की टीम ने हमलावर को तुरंत मार गिराया। अंकारा के मेयर के मुताबिक हमलावर तुर्की पुलिस में काम करता था। गोली मारने के बाद लगाए अलेप्पो-अलेप्पो के नारे…   – दरअसल आंद्र कार्लोव अंकारा में एक आर्ट एग्जीबिशन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान जैसे ही वे माइक के पास पहुंचे तभी बंदूकधारी ने उन पर गोली चला दी।  – गोली लगने के तुरंत बाद आंद्रे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। – घटनास्थल में मौजूद लोगों के मुताबिक गोली चलाने के बाद बंदूकधारी जोर-जोर से अलेप्पो के नारे लगा रहा था।   – ट्विटर में पोस्ट की गई फोटो में हमलावर ने काला सूट पहना था और वह मंच के पास ही था।  – वहीं एनटीवी के मुताबिक इस हमले में तीन और लोग घायल हो गए हैं। वहीं…

bhaskar