तुर्की: मिलिट्री बस को निशाना बनाकर ब्लास्ट, 18 की मौत 45 जख्मी

अंकारा. तुर्की की राजधानी अंकारा में पार्लियामेंट बिल्डिंग और आर्मी हेडक्वार्टर के नजदीक एक एक ब्लास्ट में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और 45 लोग घायल हुए हैं। मिलिट्री बस को बनाया गया निशाना…     – रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की पार्लियामेंट के नजदीक मिलिट्री को निशाना बनाकर धमाके के लिए कार का इस्तेमाल किया गया।   – लोकल मीडिया 'डेली सबा' के मुताबिक ब्लास्ट ऐसी जगह हुआ, जहां से एक मिलिट्री बस गुजर रहा था।  – जहां ब्लास्ट हुआ है, उसके पास ही पार्लियामेंट और तुर्की आर्मी हेडक्वाटर है। – सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में ब्लास्ट की जगह से धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है। – ब्लास्ट को टेरर एक्ट कहा जा रहा है। अंकारा गवर्नर के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्लास्ट कार बम के कारण हुआ।  –  उधर, पीएम अहमद दावुतोगलू ने कहा कि ब्लास्ट के सही कारणों की जांच की जा रही है।    पिछले दिनों भी हुए थे ब्लास्ट – हाल के दिनों में तुर्की में कई टेरर अटैक हुए हैं।  पिछले दिनों इस्तांबुल में एक सुसाइड अटैक में 10 लोगों की मौत हो गई थी।  – उस…

bhaskar