तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

(फाइल फोटो)   इस्तांबुल। तुर्की एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद मोरक्को के कैसाब्लैंका एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सोमवार को यह जानकारी एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने दी। कैसाब्लैंका एयरपोर्ट के कम्यूनिकेशन ऑफिस के मोहम्मद वी ने भी इसकी पुष्टि की है।    फ्लाइट संख्या TK15 ने तुर्की के इस्तांबुल से ब्राजीलियाई शहर साओ पाओलो के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन बीच उड़ान में टॉयलेट में बम होने की पर्ची मिलने के बाद मोरक्को शहर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।   वहीं, तुर्की एयरलाइंस ने कहा है कि ऐसी परिस्थितियों में इमरजेंसी लैंडिंग कराने के लिए उसने स्टैंडर्ड प्रक्रिया अपनाई है। बता दें कि एयरलाइंस की बोइंग 777 में कुल 256 लोग सवार थे।

bhaskar