तीनों MCD में मेयरों के चुनावों की रेस शुरू

नई दिल्ली
दिल्ली के तीनों एमसीडी में मेयरों के चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेयर के लिए नामांकन अप्रैल के पहले वीक में और चुनाव दूसरे हफ्ते में होंगे। साउथ और ईस्ट एमसीडी में मेयर चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई हैं, जबकि नॉर्थ एमसीडी में तारीखों को लेकर असमंजस बना हुआ है।

एमसीडी बाइइलेक्शन की संभावना की वजह से इस बार मेयरों के चुनाव जल्द होने जा रहे हैं। दिल्ली के तीनों एमसीडी में कुल मिलाकर पार्षदों की 13 सीटें खाली पड़ी हैं। साउथ एमसीडी में सबसे ज्यादा सात, नॉर्थ एमसीडी में चार और ईस्ट एमसीडी में दो सीटें खाली हैं। माना जा रहा है कि यहां पर मई महीने में उपचुनाव कराए जा सकते हैं। इन सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जबकि बीजेपी और कांग्रेस में उम्मीदवारों के नामों पर बातचीत चल रही है। साउथ एमसीडी में 6 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन किए जा सकेंगे। जबकि 13 या 14 अप्रैल को पार्षद अपना मेयर चुनेंगे। ईस्ट एमसीडी में भी 6 अप्रैल तक नामांकन कराए जा सकेंगे। यहां पर 16 अप्रैल को मेयर का चुनाव होगा।

नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी नेतृत्व के अंदर इन दिनों खासी टकराहट देखने को मिली है। यहां तक कि मेयर और नेता सदन के बीच एमसीडी की आम सभा में भी टकराव देखने को मिला, जबकि इस तरह की भी चर्चाएं हैं कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखा है। माना जा रहा है कि नॉर्थ एमसीडी में इसी की वजह से अभी चुनावों के तारीख की घोषणा नहीं हो सकी है।

साउथ एमसीडी में फिलहाल सुभाष आर्य, नॉर्थ एमसीडी में रवींद्र गुप्ता और ईस्ट एमसीडी में हर्ष मल्होत्रा मेयर हैं। एमसीडी एक्ट के मुताबिक हर साल पार्षदों को अपना मेयर चुनना होता है। वैसे तो मेयर पद पर पहले साल महिला और तीसरे साल दलित पार्षद के लिए आरक्षण है, लेकिन पांचवां साल होने के चलते इस बार सभी कैटिगरी के पार्षद अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। तीनों एमसीडी में फिलहाल बीजेपी का शासन है। अगले साल तीनों एमसीडी के चुनावों से पहले मई में होने वाले बाइ इलेक्शन सेमिफाइनल की तरह देखे जा रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi