तीनों सेनाओं के कर्मियों पर अब एक संस्था करेगी कार्रवाई, इंटर सर्विसेज आर्गनाइजेशन बिल को लोकसभा ने किया पारित
|लोकसभा ने शुक्रवार को वह विधेयक पारित कर दिया जिसमें कमांडर-इन-चीफ और आफीसर-इन-कमांड को सैन्य संगठनों में कर्मियों पर अनुशासनिक और प्रशासनिक कार्रवाई के ज्यादा अधिकार मिलते हैं। इससे पहले लोकसभा में विधेयक पेश करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इंटर-सर्विसेज आर्गनाइजेशन (कमांड कंट्रोल और डिसिप्लिन) बिल सैन्य बलों को मजबूत करने की सरकार की योजना का हिस्सा है।