तरुण विजय के कमेंट पर लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली.   बीजेपी नेता तरुण विजय के दक्षिण भारतीयों पर कमेंट को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने लोकसभा में हंगामा किया। सांसदों ने वेल में आकर नारे लगाए। इसके चलते सदन की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा। इससे पहले संसद में सरकार को घेरने की रणनीति तय करने के लिए गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने मीटिंग की थी। तरुण ने एक इंटरनेशनल मीडिया हाउस के प्रोग्राम में बातचीत के दौरान कहा था कि भारतीयों को नस्ली कहना गलत होगा। ऐसा होता तो हम दक्षिण भारतीयों के साथ कैसे रह पाते। हालांकि, उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी। अल-जजीरा के ऑनलाइन शो में शामिल हुए थे विजय…   – इंडिया-अफ्रीका पार्लियामेंटरी फ्रेंडशिप ग्रुप के प्रेसिडेंट तरुण विजय को अल जजीरा के ऑनलाइन शो "द स्ट्रीम" में बुलाया गया था। – इस प्रोग्राम में दिल्ली के ग्रेटर नोएडा में हाल ही में अफ्रीकन स्टूडेंट्स पर हुए हमलों को लेकर चर्चा हुई थी। – हाल ही में इस प्रोग्राम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तरुण कहते सुनाई दे रहे हैं, "अगर हम नस्लभेद करते, तो पूरा साउथ…तमिल, केरल, कर्नाटक…

bhaskar