तबाही से पहले ऐसा दिखता था सीरिया, महिला फोटोग्राफर ने कैद कीं PHOTOS

इंटरनेशनल डेस्क। सीरिया की तबाही से पहले की ये तस्वीरें जॉर्जिया की रहने वाली एक महिला फोटोग्राफर ने खींची हैं। वो भी तब जब सीरिया गृह युद्ध की आग में झुलसना शुरू हो गया था। 29 वर्षीय टियो जियोशविली गृह युद्ध के बावजूद सीरिया के भव्य प्राचीन शहर पालमीरा को अपने कैमरे में कैद करना चाहती थीं, जो आज आईएस आतंकियों के कब्जे में हैं और धीरे-धीरे तबाह होता जा रहा है। पहले 2010 और फिर तमाम चेतावनियों के बावजूद 2011 में वो सीरिया पहुंची। इस दौरान उन्होंने ऐसी जगहों को अपने कैमरे में कैद किया, जिन्हें देखने का मौका अब किसी को नहीं मिलेगा।   दो बार किया सीरिया का टूर टियो ने बताया कि वो पहली बार सितंबर 2010 में अकेले सीरिया के टूर पर गईं। उन्होंने कहा कि मिडिल ईस्ट को लेकर उनके मन में एक अलग ही मोह था, लेकिन जब उन्हें यहां की यात्रा की लिए कोई साथी नहीं मिला, तो वो अकेले ही सफर के लिए निकल गईं। टियो ने यहां दो हफ्ते बिताए। इसके बाद 2011 में गृह युद्ध छिड़ने के बाद वो दोबारा सीरिया के टूर पर पहुंची। इस दौरान टियो ने वहां लोगों की रोजाना की जिंदगी से लेकर वहां की मशहूर और…

bhaskar