तकनीकी गड़बड़ी से एनएसई में कारोबार बाधित, शेयर बाजार ने साइबर हमले को खारिज किया

मुंबई, 10 जुलाई भाषा तकनीकी गड़बड़ी के चलते देश के सबसे बड़े स्टाक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई में आज कारोबारी गतिविधियां तीन घंटे से भी अधिक समय तक बाधित रहीं। इस दौरान निवेशकों को कोई समुचित जानकारी नहीं मिलीं जिसके चलते सरकार ने मामले में रपट मांगी है। वहीं शेयर बाजार ने साइबर हमले की आशंका को खारिज कर दिया है।

देश के सबसे बड़े एक्सचेंज में कारोबार बाधित होने से चिंतित बाजार नियामक सेबी ने एनएसई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा।

सूत्रों ने बताया कि विा मंत्रालय को तकनीकी मुद्दे पर शाम को शुरूआती रिपोर्ट मिल गयी है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज :एनएसई: ने इस गड़बड़ी के लिए गहरा खेद व्यक्त किया है। इसी दौरान प्रतिस्पर्धी बीएसई में कारोबार सुचारू रहा और उसके कारोबार में कई गुना बढोतरी दर्ज की गई।

विा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी है जिसकी वजह से कारोबार बाधित हुआ और हैकिंग के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

निवेशकों को सुबह से ही एनएसई के प्लेटफार्म पर सौदों में परेशानी का सामना करना पड़ा। एक्सचेंज ने नकदी के साथ साथ वायदा-विकल्प श्रेणी में कारोबार रोक दिया।

चीजों को ठीक करने के कम से कम दो प्रयासों के बाद नेशनल स्टाक एक्सचेंज ने साढ़े 12 बजे परिचालन बहाल किया लेकिन डिस्प्ले की दिक्कत बनी रही जिसे बाद में दूर किया गया।

एनएसई व बीएसई में इस तरह की तकनीकी दिक्कतें पहले भी हो चुकी हैं।

एक्सचेंज की ओर से लगभग साढ़े तीन बजे जारी एक बयान में कहा गया कि तकनीकी दिक्कत के चलते कारोबार की शुरुआत में नकदी बाजार खंड में कारोबारी गतिविधियां सामान्य नहीं रहीं और इसे बंद किया गया।

बयान के अनुसार, एफएंडओ तथा सीडीएस मुद्रा डेरीवेटिव खंड बाजार खंडों की शुरुआत सामान्य हुई। बाजार को नोटिस देने के बाद एफएंडओ खंड को बंद किया गया।

इस तकनीकी परेशानियों के बावजूद एनएसई का निफ्टी पहली बार 9700 अंक के मनोवैग्यानिक स्तर से उपर बंद हुआ।

एनएसई के व्यापार विकास प्रमुख रवि वाराणसी ने पीटीआई भाषा से कहा कि 12:30 बजे बाजार परिचालन सामान्य हो गया और उसके बाद से प्रणाली ने ठीक काम किया। उन्होंने कहा, हम तकनीकी गड़बड़ी की आतंरिक समीक्षा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एनएसई के प्लेटफार्म में यह बड़ी तकनीकी गड़बड़ी ऐसे समय में सामने आई है जबकि कंपनी अपने 10000 करोड़ रुपए के निर्गम आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी का इंतजार कर रही है। इसके साथ ही बाजार नियामक सेबी इस स्टाक एक्सचेंज द्वारा कुछ ब्रोकरों को कथित रूप से तरजीही पहुंच देने के मामले की भी जांच कर रहा है।

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी है जिसकी वजह से कारोबार प्रभावित हुआ और हैकिंग के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

इस बीच, पूंजी बाजार नियामक सेबी ने नेशनल स्टाक एक्सचेंज से तकनीकी गड़बड़ी के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

इधर, एक्सचेंज ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड :सेबी: को सूचित किया कि समस्या साइबर सुरक्षा में सेंध से जुड़ी नहीं लगती है।

एक्सचेंज ने तकनीकी खामी के बारे में नियामक को जानकारी दी और सूचित किया कि नकद और वायदा एवं विकल्प खंड में किये गये सभी कारोबार वैध हैं।

एनएसई ने बैठक के दौरान सेबी से कहा, शुरूआती विश्लेषण के आधार पर तकनीकी समस्या साफ्टवेयर से संबद्ध है। यह साइबर सुरक्षा में सेंध से संबद्ध नहीं लगता।

सेबी ने देर शाम जारी बयान में एक्सचेंज की तरफ से उपलब्ध कराये गये विभिन्न ब्योरे उपलब्ध कराये।

बाजार नियामक ने एनएसई से मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

नियामक ने एक्सचेंज से बिजनेस कंटीन्यूटी प्लान की समीक्षा के साथ उन उपायों के बारे में विस्तृत योजना देने को कहा है जो भविष्य में इस प्रकार की समस्या को दूर करने के लिये उठाये जा सकते हैं।

बयान के मुताबिक, सेबी व्यापक रूप से मामले को देख रहा है ओर भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को टालने के लिये उपायों के बारे में विभिन्न पक्षों के साथ बातचीत करेगा।

सेबी और एनएसई के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के दौरान एक्सचेंज ने बताया कि बाजार खुलने के समय तकनीकी समस्याओं से नकद बाजार खंड सामान्य रूप से काम नहीं किया और इसीलिए बंद कर दिया गया।

भाषा

रमण महावीर दिल्ली अर्थ95

0710 2215 दिल्ली

005720170710210600

नननन

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business