तकनीकी गड़बड़ी के बाद हीथ्रो हवाईअड्डे से ब्रिटिश एयरवेज की सभी उड़ानें रद्द
|लंदन
कंप्यूटर की एक वैश्विक गड़बड़ी की वजह से शनिवार को ब्रिटिश एयरवेज को हीथ्रो हवाईअड्डे से अपनी सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा। इस वजह से मुसाफिरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
कंप्यूटर की एक वैश्विक गड़बड़ी की वजह से शनिवार को ब्रिटिश एयरवेज को हीथ्रो हवाईअड्डे से अपनी सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा। इस वजह से मुसाफिरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
ब्रिटिश ध्वजवाहक विमानसेवा ने सिस्टम में आई वैश्विक गड़बड़ी के लिये माफी मांगी। विमानसेना ने कहा कि वह ‘जितनी जल्दी हो सके इस गड़बड़ी को दूर करने की कोशिश कर रही है।’
हीथ्रो एयरपोर्ट ने कहा कि वह ब्रिटिश एयरवेज के साथ मिलकर इस मुद्दे के हल की कोशिश कर रहा है। यह पता नही चला है कि कितनी उड़ानें प्रभावित हुई हैं लेकिन हीथ्रो, गेटविक और बेलफास्ट में एयरलाइंस के यात्रियों ने समस्या का जिक्र किया है। हीथ्रो और गेटविक से उड़ानों का संचालन करने वाली दूसरी विमान सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें