तंबाकू और ऐल्कोहॉल का प्रचार करने की कभी कोशिश नहीं की : तेंडुलकर

कोच्चि

सचिन तेंडुलकर बीते करीब तीन दशकों से विज्ञापन जगत के चहेते हैं। सचिन ने कई ब्रैंड्स को प्रमोट किया। लेकिन, इस दौरान उन्होंने कभी तंबाकू या ऐल्कोहॉल का प्रचार करने की कोशिश नहीं की। तेंडुलकर ने कहा, ‘मेरे पिता ने मुझसे एक बात कही थी कि तंबाकू और ऐलकोहॉल का प्रचार मत करना। इन दोनों चीजों से मैं दूर रहा हूं।’

अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन संघ (भारत चैप्टर) के रजत जयंती समारोह के मौके पर उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि लक्ष्य पूरे होने तक कभी हार नहीं मानें। उन्होंने कहा, ‘जब मैं क्रिकेट खेलता था तब कई चुनौतियां थीं। मैने अपने भरोसेमंद लोगों की मदद से समाधान निकाले और यही मेरी आपको भी सलाह है।’ उन्होंने कहा, ‘कई बार मुझे लगता है कि मैने काफी कड़ी कोशिश की और अपेक्षित नहीं हुआ तो एक कदम पीछे खींच लिया। वास्तव में एक और कदम आगे बढ़ाएं तो सफलता आपके कदम चूमेगी। मैं आपको वही अतिरिक्त कदम उठाने की सलाह दूंगा। कभी हार नहीं मानें।’ उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता।

तेंडुलकर ने कहा, ‘आप जिंदगी में चाहे जो भी हों, कोई भी क्षेत्र चुनें, उसमें सफलता के कोई शॉर्टकट नहीं होते।’ सम्मेलन में एक इंटरव्यू सत्र में उन्होंने कहा,’यदि आपको क्रिकेट खेलने और रन बनाने में रूचि है तो आप वह करेंगे। लेकिन इसमें चुनौतियां होंगी जिनसे घबराना नहीं चाहिए। हर पेशे में चुनौतियां होती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा मत सोचिये कि क्रिकेट में चुनौती है तो कुछ और करते हैं। हर क्षेत्र में चुनौतियां हैं। उनका सामना करके समाधान पर फोकस कीजिये और शॉर्टकट मत अपनाइए।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times