डॉनल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति प्रत्याशी की घोषणा टाली

वॉशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने नीस में हुए घातक हमले के मद्देनजर उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा टाल दी है। वह शुक्रवार को इस संबंध में घोषणा करने वाले थे। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘फ्रांस के नीस में भयावह हमले के मद्देनजर मैंने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा संबंधी प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया है।’

70 वर्षीय ट्रंप उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को करने वाले थे। फ्रांस के नीस में बैस्टिल दिवस पर आतिशबाजी प्रदर्शन देख रहे लोगों पर हुए ‘आतंकवादी’ ट्रक हमले में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई है। ट्रंप ने हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया। ‘फॉक्स न्यूज’ ने ट्रंप के हवाले से कहा, ‘हमारा समाज बचा नहीं रहेगा, हमारी दुनिया अब बची नहीं रहेगी।’

उन्होंने कहा, ‘यहां किसी के लिए कोई सम्मान है और इससे सख्ती से निपटना होगा।’ ट्रंप ने कहा, ‘जो चल रहा है वह पागलपन है। यह भयावह चीज है। यह अव्यवस्था है।’ उन्होंने दोहराया कि यदि नीस में हमले का मूल कारण कट्टरपंथी इस्लाम है तो अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को कट्टरपंथी इस्लाम से निपटना होगा। ट्रंप ने कहा, ‘यदि यह कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद है, तो अब यह समय है कि वह ऐसा कहें। यदि यह कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद है, तो उन्हें यह कहना ही होगा। यदि वह ऐसा कहेंगे तो लोग राहत की सांस लेंगे।’

उन्होंने ‘फॉक्स न्यूज’ को रात में दिए एक अन्य इंटरव्यू में कहा कि वह कांग्रेस से युद्ध की घोषणा के संबंध में पूछेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘मैं ऐसा करूंगा। मैं ऐसा करूंगा। यह युद्ध है। यदि आप इसे देखें, तो यह युद्ध है जो सभी विभिन्न हिस्सों से आ रहा है। स्पष्ट कहूं तो यह युद्ध है और हमें वर्दी रहित लोगों से निपटना है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,