डेबिट कार्ड फ्रॉड केस: NPCI के CEO बोले, PIN बदलना काफी

मयूर शेट्टी, मुंबई
थर्ड पार्टी ATM के इस्तेमाल के खिलाफ ग्राहकों के लिए जारी की गई अडवाइजरी के बारे में नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के चीफ ने कहा है कि बैंकों को ऐसा करने से बचना चाहिए। उनका कहना है कि भारत में कार्ड पेमेंट सिस्टम बेहद मजबूत और लचीला है और ऐसे किसी रोक की जरूरत नहीं है।

NPCI के CEO और MD ए. पी. होता ने बताया, ‘यह कोई अच्छी सलाह नहीं है। इससे ग्राहकों को दिक्कत होगी। भारत उन गिने-चुने देशों में है जहां सभी ATM कार्ड बिना बैंक का लोगो देखे किसी भी कैश वेंडिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह जारी रहना चाहिए।’

NPCI का गठन RBI ने भारत में पेमेंट नेटवर्क की देखरेख के लिए किया है। होता का कहना है कि धोखाधड़ी का शिकार होने वाले 32 लाख कार्ड को रिप्लेस किए जाने की जरूरत नहीं है और PIN में बदलाव ही काफी रहेगा। बैंकों को कार्ड बदलने की सलाह दी गई है ताकि ग्राहकों को अधिक सुरक्षित चिप कार्ड दिया जा सके। हालांकि NPCI का गठन RBI ने किया है लेकिन उसके पास नियामक शक्तियां नहीं हैं। NPCI पेमेंट नेटवर्क के बुनियादी ढांचे का रखरखाव करने वाली एजेंसी है।

इस स्टोरी को इंग्लिश में पढ़ें: Use of 3rd-party ATMs safe, says NPCI chief

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business