डिग्री फर्जी नहीं, पर गिरफ्तारी दूंगा : आप विधायक

नई दिल्ली

दिल्ली के कैंट विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि हालांकि उनकी डिग्री फर्जी नहीं है, लेकिन वह दिल्ली पुलिस के समक्ष गिरफ्तारी देंगे। सुरेंद्र की डिग्री पर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। आप नेता संजय सिंह के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी डिग्री में कुछ तकनीकी गड़बड़ी है, लेकिन वह फर्जी नहीं है

सुरेंद्र ने कहा, ‘इसमें केवल तकनीकी गड़बड़ी है। सिक्किम स्थित ईआईआईएलएम विश्वविद्यालय के स्थान पर शपथ पत्र में सिक्किम विश्वविद्यालय छप गया है। मेरी डिग्री फर्जी नहीं है।’ सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘जब मैं कारगिल और 26/11 में देश के लिए लड़ रहा था, तब उन्हें नहीं लगा कि मेरी डिग्री फर्जी है, लेकिन जैसे ही मैं आप के साथ जुड़ा, मेरी ‘फर्जी’ डिग्री सुर्खियों में आ गई।’

संजय सिंह ने कहा कि सुरेंद्र सिंह मंगलवार शाम दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी से मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘पुलिस को आप के विधायकों को गिरफ्तार करने के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत नहीं है, हम उनके दफ्तर जाकर गिरफ्तारी देंगे।’ दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को सुरेंद्र सिंह को बीजेपी के नेता करन सिंह तंवर की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी अवसर दिया था। तंवर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि सुरेंद्र ने चुनाव आयोग के समक्ष अपने हलफनामे में अपनी शैक्षिक योग्यता के संबंध में गलत जानकारी दी है। उच्च न्यायालय ने सुरेंद्र सिंह को छह अगस्त तक अपना जबाव दाखिल करने के लिए कहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times