डायरेक्टर की सास की डेथ, संजय दत्त को अधूरा छोड़ना पड़ा ‘भूमि’ का शेड्यूल

आगरा.  संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' शुरू से ही परेशानियों से घिरी रही। इसकी शूटिंग आगरा में चल रही थी, जो कि जल्द खत्म कर दी गई। अब इसे चंबल की घाटी में और मुंबई में शूट किया जाएगा। फिल्म का आगरा का शेड्यूल कुछ खास कारणों से जल्द खत्म करना पड़ा। शूटिंग सेट पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होना इसका एक कारण है। इसके अलावा फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार की सास के निधन के बाद उन्हें वापस घर लौटना पड़ा। इस कारण शूटिंग रुकी रही। एक अन्य कारण से भी बंद करनी पड़ी शूटिंग…   एक अन्य कारण से भी शूटिंग बंद करनी पड़ी। दरअसल, भूमि की कॉस्ट्यूम डिजाइनर चंद्रकांत सोनावने समय नहीं दे पा रही हैं। वे संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की भी असिस्टेंट कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। इसलिए दोनों फिल्मों को बेलेंस नहीं कर पा रही हैं। उनकी गैर मौजूदगी में कॉस्ट्यूम के मामले में कई गलतियां हुई हैं। निर्देशक ओमंग कुमार के अनुसार, फिल्म की बची हुई शूटिंग अब फिल्म सिटी मुंबई में पूरी की जाएगी, जहां पर आगरा का ताजगंज एरिया रिक्रिएट किया जाएगा।' गौरतलब है कि ये फिल्म पिता-पुत्री के…

bhaskar