ट्रंप ने कहा , ‘न्यू यॉर्क टाइम्स की खबर राजनीति से प्रेरित’

वॉशिंगटन
डॉनल्ड ट्रंप ने न्यू यॉर्क टाइम्स को कानूनी नोटिस भेज अपनी ‘गैरजिम्मेदाराना’ और ‘अपमानजनक’ खबर को वापस लेने कहा है। इस स्टोरी में 2 महिलाओं ने दावा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने उन्हें गलत ढंग से छुआ था। ट्रंप के अटॉर्नी मार्क ई कासोविट्ज ने कहा है, ‘आपका आलेख गैरजिम्मेदाराना, अपमानजनक और झूठ का पुलिंदा है। अन्य कई बातों के साथ-साथ आलेख को प्रकाशित किए जाने वाले समय को देखते हुए साफ है कि यह कुछ और नहीं, बल्कि ट्रंप की उम्मीदवारी को पछाड़ने के लिए राजनीति से प्रेरित एक कोशिश है।’

उन्होंने कहा, ‘इन झूठ और द्वेषपूर्ण आरोपों की सच्चाई जानने के लिए की गई जांच भी अनुचित है। आखिर उन महिलाओं ने अपने झूठे और छवि को खराब करने के उद्देश्य से दिए गए बयानों को सामने लाने में इतना वक्त क्यों लगाया। एक महिला ने इसके लिए 11 साल तक इंतजार किया जबकि दूसरी महिला तो 3 दशक से भी ज्यादा समय बाद सामने आई। साफ है कि न्यू यॉर्क टाइम्स चुनाव से पहले ट्रंप का नाम और छवि को खराब करने की इच्छा रखने वाले लोगों को मंच उपलब्ध करवाना चाहता है।’ अखबार को भेजे गए कानूनी नोटिस में कासोविट्ज ने कहा है, ‘हम चाहते हैं कि आप इस लेख को आगे प्रकाशित ना करें और इसे अपनी वेबसाइट से हटाकर तत्काल माफीनामा जारी करें।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,