टेक्सस हमले के आरोपी ने कम्प्यूटर पर लिखी थी नापाक योजना

टेक्सस
अमेरिका में सांता फे हाई स्कूल में गोलीबारी कांड के आरोपी टेक्सस के छात्र ने इस हमले की योजना के बारे में अपने कम्प्यूटर और सेलफोन में आर्टिकल लिखे थे जिन्हें बरामद कर लिया गया है।

इस छात्र ने फेसबुक पर एक शर्ट की तस्वीर पोस्ट की थी जिसपर लिखा था ‘बोर्न टू किल’ । उसने स्कूल में तबाही मचाने के लिए अपने पिता की शॉटगन और पिस्तौल इस्तेमाल की थी। इस घटना में 10 लोग मारे गए और 10 घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक घटना के पीछे के मकसद का पता नहीं चला है लेकिन गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि 17 वर्षीय दिमित्रियोस पैगुर्टिस ने अपने कम्प्यूटर और सेलफोन में हमले की योजना के बारे में लिखा था जिसे पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी छात्र के दोस्तों ने बताया कि वह लोगों से कम घुलता मिलता था और वह अपने लिए बंदूक लेना चाहता था लेकिन उसने लोगों को मारने के बारे में कोई बात नहीं की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें