टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की पहली जीत:कनाडा को 7 विकेट से हराया, रिजवान का अर्धशतक, आमिर-रऊफ को 2-2 विकेट
|पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने कनाडा को 7 विकेट से हराया। न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 7 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, बॉलिंग में हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर ने 2-2 विकेट लिए। कनाडा की ओर से ओपनर आरोन जॉनसन ने 52 रन की पारी खेली। वहीं, दिलोन हेइलिगर ने 2 विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए सुपर-8 की उम्मीदें बनी हुई है। टीम की एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 2 पॉइंट हो चुके है। प्लेयर परफॉर्मेंस: रिजवान ने अर्धशतक जमाया, आमिर-रऊफ को 2-2 विकेट मिले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। बॉलिंग करते हुए टीम को पाकिस्तान के बॉलर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। बॉल से मोहम्मद आमिर ने महज 13 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, हारिस रऊफ ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 26 रन देकर 2 विकेट ले लिए। दूसरी ओर बल्लेबाजी में रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने 53 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। बाबार आजम ने 33 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। कनाडा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आरोन जोन्स अकेले फाइटर रहे। उन्होंने 44 बॉल में 52 रन की पारी खेली। जोन्स के अलावा कोई बल्लेबाज 15 रन भी नहीं बना सका। दूसरी ओर गेंदबाजी में शुरुआती दोनों विकेट दिलोन हेइलिगर ने लिए। दोनों खिलाड़ी फाइटर ऑफ द मैच रहे। पाकिस्तान के मैच विनर्स … कनाडा के फाइटर ऑफ द मैच… पाकिस्तान की जीत के कारण मैच रिपोर्ट… कनाडा की ठीक शुरुआत, बाद में लगातार विकेट खोए कनाडा ने पहले बैटिंग की। पहले ओवर में 11 रन आए। चौथे ओवर तक शानदार बल्लेबाजी हुई, एक ही विकेट गया। हालांकि, छठे और सातवें ओवर में लगातार विकेट गिरे। इसके बाद से लगातार विकेट गिरते ही चले गए। अकेले ओपनर आरोन जोन्स ने एक छोर से 52 रन बनाए। उनके अलावा नवनीत धालीवाल 4 रन, परगट सिंह 2 रन, निकोलस किरटन 1 रन, श्रेयस मोव्वा 2 रन और रविंदरपाल सिंह 0 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में कप्तान साद बिन जफर 10 रन, कलीम सना 13 रन और दिलन हैलिंगर ने 9 रन बनाए और टीम को 106 रन के टोटल तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने आसानी से किया रन चेज पाकिस्तान ने आसानी से रनचेज कर लिया। मोहम्मद रिजवान और सईम अयूब ने पारी की शुरुआत की। अयूब 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय साझेदारी कर जीत पक्की कर दी। आखिर में फखर जमान 4 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में मोहम्मद रिजवान ने 53 रन और उस्मान खान 2 रन बनाकर आउट हुए। कनाडा के बॉलर्स फेल कनाडा में दिलोन हेइलिगर के अलावा कोई बॉलर नहीं चल सका। कोई बॉलर शुरुआती ओवर में विकेट नहीं दिला सका। हालांकि, 18वें ओवक में जेरेमी गॉर्डन ने विकेट लिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर। कनाडा : साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदार पाल सिंह. जुनैद सिद्दीकी, दिलोन हेइलिगर, कलीम सना और जेरेमी गॉर्डन।