टीम इंडिया की फील्डिंग देखने में आता है मजा: तेंडुलकर

कोलकाता
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने शनिवार को भारतीय टीम की फील्डिंग की तारीफ की और कहा कि वह इस क्षेत्र में दुनिया की श्रेष्ठ टीमों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम जिस तरह से इस समय फील्डिंग कर रही है, उसे देखने में मजा आता है। कोलकाता मैराथन के कार्यक्रम में आए तेंडुलकर ने कहा, ‘हम इस समय फील्डिंग के क्षेत्र में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। इन सभी खिलाड़ियों को फील्डिंग करते हुए देखने में मजा आता है। फील्डिंग के दौरान वो काफी आक्रामक होते हैं।’

इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘हमारे समय में फिटनेस कार्यक्रम थोड़ा सा अलग था। उस समय इतनी जानकारी नहीं थी। समय के साथ नई चीजों के बारे में पता चला और धीरे-धीरे यह फिटनेस कार्यक्रम का हिस्सा बनती चली गई।’ सचिन ने कहा कि अच्छी फील्डिंग करने के लिए दिमाग और शरीर का एक साथ काम करना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘मानसिक तौर पर आक्रामक होना एक चीज है, लेकिन हकीकत यह है कि आपका शरीर भी दिमाग के साथ काम करना चाहिए और यह तभी मुमकिन हो सकता है, जब आप फिट हों और लगातार अभ्यास करें।’ कोलकाता मैराथन से जुड़े तेंडुलकर ने कहा कि वह आयोजकों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा नहीं पाए क्योंकि वह हमेशा से ही फिटनेस गतिविधियों से जुड़े रहते हैं।

मास्टर ब्लास्टर ने बताया, ‘जहां तक मैदान पर की जाने वाली गतिविधियों का सवाल है मैं हमेशा से ही इनके समर्थन में रहता हूं। आज की पीढ़ी एक जगह पर बैठकर सबकुछ हासिल कर सकती है। विडियो गेम, कंप्यूटर और इंटरनेट जैसी कई चीजों से वह अपने आप को व्यस्त रख सकते हैं, लेकिन लोगों को घर के बाहर जा कर भी खेलना चाहिए।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times