जेट एयरवेज के स्टाफ पर महिला पैसेंजर से बदसलूकी का आरोप, चेहरे पर आई चोट

नई दिल्ली.   जेट एयरवेज के ऑफिशियल्स पर एक महिला पैसेंजर से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। विक्टिम को इस मामले में चेहरे पर चोट भी आई है। महिला सुप्रीम कोर्ट के पूर्व वकील कवलजीत सिंह भाटिया की मां हैं। भाटिया ने अपनी फेसबुक पोस्ट में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई इस घटना का खुलासा किया है। कॉलर ने कहा, आपकी मां बेहोश हो गई हैं…     –  भाटिया के मुताबिक यह घटना 3 मई की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, "सुबह 10 बजे मुझे मां ने फोन किया, कहा जेट एयरवेज के ऑफिशियल्स मुझे प्लेन में नहीं चढ़ने दे रहे, वे कह रहे हैं कि आप लेट हो। मां की आवाज से लग रहा था कि वे परेशान हैं, इस पर मैंने मां से कहा कि आप रिक्वेस्ट करो, इस पर भी अगर वे नहीं मानते हैं तो जाने दो, मैं दूसरी फ्लाइट में टिकट बुक करा दूंगा।"  – "सुबह 10:35 पर मुझे एयरपोर्ट से एक कॉल आई और बताया गया कि मेरी मां एयरपोर्ट पर बेहोश हो गई हैं और उनके चेहरे से खून भी निकल रहा है, यह सुनते ही मैं घबरा गया।"   सब कुछ मैनेज कर लिया जाता है – भाटिया के मुताबिक जब उन्होंने एयरलाइन और उसके ऑफिस…

bhaskar