जीएसटी से बढ़ेगी जीडीपी, रेटिंग सुधारने में मिलेगी मदद: मूडीज

नयी दिल्ली, दो जुलाई भाषा माल एवं सेवाकर जीएसटी व्यवस्था को लागू करना भारत की रेटिंग के लिये सकारात्मक कदम है। इससे सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी की गति और तेज होगी और कर राजस्व में वृद्धि होगी। मूडीज इनवेस्टर्स सर्वसि ने आज यह बात कही।

मूडीज के उपाध्यक्ष सावरेन जोखिम समूह विलियम फोस्टर ने कहा, जीएसटी से मध्यम अवधि में कारोबार सुगमता बढ़ने, राष्ट्रीय बाजार का एकीकरण होने और विदेशी निवेश स्थल के तौर पर भारत का आकर्षण बढ़ने से हमारा मानना है कि उत्पादकता बढ़ेगी और जीडीपी वृद्धि की गति और तेज होगी।

जीएसटी से कर प्रशासन और अनुपालन में सुधार होने से सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।

फोस्टर ने कहा, दोनों ही भारत की क््रुेडिट रेटिंग के लिहाज से सकारात्मक होंगे, कमजोर राजस्व आधार की वजह से ही इसमें अड़चन बनी हुई थी।

मूडीज की भारत के लिये सकारात्मक परिदृश्य के साथ बीएए3 रेटिंग है।

भारत में आजादी के बाद का सबसे बड़ा कर सुधार माने जा रहे जीएसटी प्रणाली को 30 जून की रात को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर लागू किया।

अमेरिका स्थित इस एजेंसी का मानना है कि जीएसटी प्रणाली में कर क््रुेडिट की सुविधा होने से कर अनुपालन को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business