जीएसटी नेटवर्क ने रिटर्न भरने की प्रक्रिया को बनाया आसान

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर भाषा जीएसटी नेटवर्क ने कहा है कि उसने करदाताओं के लिये रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुये इसे व्यवहारिक बनाया है। जीएसटीएन ने यहां जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है।

नेटवर्क ने कहा है, जीएसटी पोर्टल पर करदाताओं की सुविधा के लिये एक नई व्यावहारिक प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। इसमें जैसे ही कोई करदाता रिटर्न डेशबोर्ड पर प्रवेश करेगा उसके समक्ष सवाल रखे जायेंगे और उस सवाल के जवाब से संबंधित पट्टी को ही उसमें दिखाया जायेगा।

इसमें कहा गया है कि यह सुविधा फिलहाल जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने के लिये की गई है। यह शुरुआती बिक्री रिटर्न होती है। शून्य जीएसटीआर 3बी रिटर्न के मामले में केवल एक क्लिक में रिटर्न दाखिल हो जाने की सुविधा पेश की गई है। करदाताओं की सुविधा के लिये एक सहायता का अलग सेक्सशन भी इसमें रखा गया है।

अब तक इसमें करदाताओं को सभी टाइल दिखती थी। अब केवल वही टाइल दिखेगी जो उनसे संबंधित होगी।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times