जाम खत्म करने का प्लान हुआ फ्लॉप

प्रमुख संवाददाता, नोएडा : फिल्म सिटी फ्लाईओवर और डीएलएफ मॉल के बीच वीकेंड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बनाया गया प्लान 4 हफ्तों में ही दम तोड़ गया। यहां सेंट्रल वर्ज को तोड़कर रॉन्ग साइड के ट्रैफिक के लिए रिजर्व की गई एक लेन को अब खत्म कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, वाहन चालकों ने यहां बनाए गए कट का दुरुपयोग कर इस एक्सपेरिमेंट को बंद करने पर विवश कर दिया। अब शहादरा ड्रेन के पुल के चौड़ा होने तक यहां जाम की समस्या बनी रहेगी।
फिल्मसिटी फ्लाईओवर से डीएलएफ मॉल की ओर जाने वाले ट्रैफिक को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यहां सेंट्रल वर्ज को काटकर रॉन्ग साइड में अतिरिक्त लेन तैयार की गई थी। यह व्यवस्था 24 जुलाई से शुरू की गई थी। वीकेंड पर यहां एक अतिरिक्त लेन से ट्रैफिक निकलता था। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस एक्सपेरिमेंट के बाद यहां जाम की समस्या से लोगों को काफी राहत मिली थी, लेकिन इन कटों का दुरुपयोग भी शुरू हो गया था। लोगों ने सेंट्रल वर्ज को काटकर बनाए गए दोनों कटों का इस्तेमाल अतिरिक्त लेन की तरह करने की बजाय यू-टर्न की तरह करना शुरू कर दिया था। इसकी वजह से यहां हादसों की संभावनाएं बढ़ गई थी। वाहन चालकों का यह व्यवहार ट्रैफिक पुलिस को रास नहीं आया। अब अथॉरिटी से कहकर इन कटों को बंद करवाया जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस की माने तो यहां कोई अतिरिक्त व्यवस्था अब नहीं की जाएगी। एसपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह के अनुसार इस कट को जाम से राहत के लिए बनाया गया था, लेकिन वाहन चालकों ने इस कट को यू टर्न की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। यहां हर समय ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात नहीं किया जा सकता। लोग समझने को तैयार नहीं है। हादसों की संभावनाओं को देखते हुए कट को बंद करवाया जा रहा है। उन्होंने सख्त शब्दों के कहा कि जब लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं तो वीकेंड पर अब जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी अतिरिक्त व्यवस्था नहीं करेगी। शहादरा ड्रेन के चौड़ा होने तक वाहन चालकों को यहां जाम की समस्या को झेलना ही पड़ेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार