जल्द ही रूपे कार्ड से कहीं से भी भरी जा सकेगी स्कूल फीस भी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों के साथ खाताधाराकों को रूपे डेबिट कार्ड मुहैया करवाए जा रहे हैं। यह कार्ड जल्द ही फोन से जुड़ जाएगा और इसके जरिए देश भर में क हीं से भी स्कूल की फीस व किराना स्टोर से खरीदारी की जा सकेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे कार्ड होल्डर के स्मार्टफोन ेस जोड़ा जाएगा जिसके लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर या वर्चुअल एड्रेस में से किसी एक की जरूरत होगी।क्या है रूपे कार्डनेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से लॉन्च किया गया रूपे कार्ड स्वदेशी एटीएम कार्ड है। यह मास्टर कार्ड या वीसा की ही तरह काम करता है। रूपे कार्ड के आने से भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास खुद का पेमेंट गेदवे है। इस सूची में अमरीका, जापान और चीन के बाद भारत चौथा देश है।यह हैं फायदेरूपे डेबिट कार्ड को एटीएम, पीओएस टर्मिनल्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकारी बैंकों के अलावा रीजनल रूरल बैंक और को-ऑपरेटिव बैंक भी रूप

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest