जल्द ही एयरपोर्ट पर झूठ पकड़ेगा ‘अवतार’
|लॉस एंजिलिस
हवाई अड्डे जैसे महत्वपूर्ण जगह पर सुरक्षा इंतजाम निकट निकट भविष्य में और भी चाक-चौबंद होने जा रही है, जहां ‘अवतार’ नामक यंत्र किसी भी झूठ बोलने वाले यात्री को फौरन पकड़ लेगा। कनाडा में अभी अवतार (ऑटोमेटेड वर्चुअल एजेंट फॉर ट्रथ एसेसमेंट इन रिअल टाइम) का परीक्षण जल रहा है।
वर्तमान में सीमा सुरक्षा एजेंट्स इसका प्रयोग बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करने में लगा रहे हैं। जल्द ही एयरपोर्ट पर भी इसका प्रयोग शुरु किया जा सकता है।
अमेरिका की सेन डिएगो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऐरोन एल्किंस ने बताया, ‘अवतार किसी बूथ की तरह होगा, जिसे एयरपोर्ट पर चेक इन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सवाल पूछे जाने पर किसी यात्री के शारीरिक और व्यावहारिक बदलावों की पहचान कर लेगा। संदिग्ध महसूस होने पर यह यात्री को सुरक्षा एजेंट के पास जांच के लिए भेजेगा।’
उन्होंने बताया कि ‘अवतार’ का प्रयोग बॉर्डर सुरक्षा, एयरपोर्ट, कानून प्रवर्तन से लेकर इंटरव्यू और अन्य जगहों पर किया जा सकता है।
हवाई अड्डे जैसे महत्वपूर्ण जगह पर सुरक्षा इंतजाम निकट निकट भविष्य में और भी चाक-चौबंद होने जा रही है, जहां ‘अवतार’ नामक यंत्र किसी भी झूठ बोलने वाले यात्री को फौरन पकड़ लेगा। कनाडा में अभी अवतार (ऑटोमेटेड वर्चुअल एजेंट फॉर ट्रथ एसेसमेंट इन रिअल टाइम) का परीक्षण जल रहा है।
वर्तमान में सीमा सुरक्षा एजेंट्स इसका प्रयोग बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करने में लगा रहे हैं। जल्द ही एयरपोर्ट पर भी इसका प्रयोग शुरु किया जा सकता है।
अमेरिका की सेन डिएगो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऐरोन एल्किंस ने बताया, ‘अवतार किसी बूथ की तरह होगा, जिसे एयरपोर्ट पर चेक इन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सवाल पूछे जाने पर किसी यात्री के शारीरिक और व्यावहारिक बदलावों की पहचान कर लेगा। संदिग्ध महसूस होने पर यह यात्री को सुरक्षा एजेंट के पास जांच के लिए भेजेगा।’
उन्होंने बताया कि ‘अवतार’ का प्रयोग बॉर्डर सुरक्षा, एयरपोर्ट, कानून प्रवर्तन से लेकर इंटरव्यू और अन्य जगहों पर किया जा सकता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें