जब 6.5 किमी ज्यादा भागे मैराथन के प्रतिभागी
| बैंकॉक
बैंकॉक मैराथन के आयोजकों ने हाफ मैराथन की दूरी की गलत गणना के लिए माफी मांगी है जिसके कारण प्रतिभागियों को कुछ किलोमीटर अधिक दौड़ना पड़ा था। पैडोमीटर पहनकर दौड़ रहे प्रतिभागियों ने महसूस किया कि रविवार सुबह हुई हाफ मैराथन के दौरान उन्होंने 21.1 किलोमीटर की जगह 27.6 किमी की दूरी तय की।
थाईलैंड राष्ट्रीय जॉगिंग संघ (एनजेएटी) और अमेजिंग फील्ड के सह आयोजक सोंगक्राम क्रेसोंती ने कहा, ‘हमारे स्टाफ ने गलती से कोर्स पर यूटर्न बना दिया जिससे कुल दूरी में लगभग छह किमी और जुड़ गए।’
उन्होंने कहा, ‘हम अपनी गलती स्वीकार करते हैं और माफी मांगते हैं। हमारे स्टाफ ने कड़ी मेहनत की लेकिन वे भ्रमित हो गए।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।