एशिया कप में उत्तर कोरिया को 13-0 से रौंदा

चीन

भारत ने सातवें महिला जूनियर एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए उत्तर कोरिया को 13-0 से रौंद दिया। भारत ने 11वें मिनट में प्रीति दूबे के गोल की मदद से बढ़त बनाई जबकि जसप्रीत कौर ने 20वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-0 कर दिया।

भारत के लिए तीसरा गोल 24वें मिनट में नवनीत कौर ने किया जबकि कप्तान रानी रामपाल ने 28वें मिनट में मैदानी गोल दागकर स्कोर 4-0 कर दिया। लिली ने इसके बाद 31वें मिनट में गोल दागा जबकि पूनम बार्ला ने एक और गोल दागकर मध्यांतर तक भारत को 6-0 से आगे रखा।

दूसरे हाफ में दागे सात गोल

भारत ने दूसरे हाफ में भी सात गोल दागे। रानी ने 43वें, 44वें और 46वें मिनट में गोल दागते हुए हैट्रिक पूरी की और भारत को 9-0 से आगे कर दिया। लिलिमा मिंज ने 51वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दागा जबकि भारत ने 52वें, 64वें और 70वें मिनट में गोल दागकर 13-0 से जीत सुनिश्चित की।

मौजूदा टूर्नामेंट एचआईएच जूनियर विश्व कप (महिला) 2016 की क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता है। भारत अगले मुकाबले में कल सिंगापुर से खेलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times