जनता को गुमराह कर रही है आप : बीजेपी

वस, नई दिल्ली

डीडीसीए विवाद पर आप नेताओं के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा कि आप सरकार लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, उसका मकसद सिर्फ मामले को और मुश्किल बनाना है, जो राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित होकर किया जा रहा है। उन्होंने आप नेता आशुतोष के बयानों का खंडन करते हुए कहा कि उनका यह बयान भ्रामक और बेबुनियाद है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ किया है कि जांच आयोग डीडीसीए विवाद की जांच कर सकता है और जांच आयोग अपना काम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक जांच आयोग के गठन का अधिकार केंद्र को है या फिर पूर्ण राज्य की प्रदेश सरकार को। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल नहीं है, इसलिए दिल्ली सरकार को जांच आयोग के गठन का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा खुद बनाई गई चेतन सांघी कमेटी ने जांच-पड़ताल के बाद अपनी 237 पन्नों की रिपोर्ट में कहीं भी अरुण जेटली के नाम का जिक्र नहीं किया और न ही ऐसी कोई बात कही, जिससे जेटली के करप्शन में शामिल होने का पता चले। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार के खिलाफ करप्शन की लंबी कड़ी है, फिर चाहे वह ऑटो परमिट घोटाला हो, चीनी घोटाला, राशन कार्ड बनवाने में घोटाला या मुख्यमंत्री के कहने पर आप विधायकों की धन वसूली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi