चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कल:शमी की वापसी संभव; सूर्या-शार्दूल बाहर हो सकते हैं; 19 फरवरी से टूर्नामेंट
|चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार, 18 जनवरी को होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा दोपहर 12:30 बजे टीम का ऐलान करेंगे। यह जानकारी BCCI ने दी है। बोर्ड ने शुक्रवार को इस संबंध में मीडिया को इनवाइट किया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के चार वेन्यू पर होना है। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप के 11 खिलाड़ियों का चयन तय भारतीय टीम में 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले 11 खिलाड़ियों का चुना जाना तय है। सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन इस टीम से बाहर हो सकते हैं। अश्विन रिटायर हो चुके हैं, वहीं शार्दूल को गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से टीम में नहीं चुना गया। दूसरी ओर, सूर्या और ईशान खराब फॉर्म और व्यवहार के कारण वनडे टीम से अपना पत्ता कटवा चुके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट तलाशने होंगे। बताया जा जा रहा है कि BCCI को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह ग्रुप स्टेज नहीं खेल सकेंगे। मोहम्मद शमी ने इंजरी से उबरने के बाद अब तक इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, वहीं कुलदीप यादव ने भी पिछले दिनों सर्जरी कराई थी। तीनों ही प्लेयर्स का सिलेक्शन मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बना हुआ है। भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह। —————————————– क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद BCCI के 10 सख्त नियम टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को अब घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। सीरीज के दौरान वे न तो विज्ञापन कर पाएंगे और न ही फैमिली के साथ सफर। खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस सेशन में रहना भी अब जरूरी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर