चेन्नै ओपन: मुख्य ड्रॉ में पहुंचे सोमदेव देवबर्मन

चेन्नै

सोमदेव देववर्मन ने रविवार को चेन्नै ओपन के आखिरी क्वॉलिफाइंग मैच में शानदार वापसी करके ब्रिटेन के जेम्स वार्ड को हराकर एटीपी चेन्नै ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाई।

पिछले साल फॉर्म से जूझने वाले सोमदेव ने वार्ड को दो घंटे तीन मिनट तक चले मैच में 2-6 7-5 6-4 से हराया। विश्व में 177वीं रैंकिंग के सोमदेव ने पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी की।

पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने दूसरे सेट में 4-1 से बढ़त बनाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। तीसरे सेट में उन्हें जीत दर्ज करने में खास दिक्कत नहीं हुई। वह रामकुमार रामनाथन के बाद पुरुष एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं।

रामनाथन को वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश मिला है। एन श्रीराम को कडे़ संघर्ष के बावजूद आखिरी क्वॉलिफाइंग मुकाबले में एंटे पेविच के हाथों 6-7, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। साकेत मयनेनी भी मुख्य ड्रॉ की दौड़ से बाहर हो गए। उन्हें पांचवीं वरीय थामस फैबियानो ने 4-6, 2-6 से पराजित किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News