चेन्नै ओपन: क्वॉलिफायर में आगे बढ़े सोमदेव, साकेत

चेन्नै

देश के दो शीर्ष एकल खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन और साकेत माइनेनी ने शनिवार को चेन्नै में आयोजित एटीपी चेन्नै ओपन के क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में आसान जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

छठे वरीय सोमदेव ने पहले दौर में एन विजय सुंदर प्रशांत को 6-2, 6-3 से हराया, जबकि पांचवें वरीय माइनेनी ने सनम सिंह को 6-2, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। एन श्रीराम बालाजी ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई, जिन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त हैंस पोडलीनिक केस्टीलो को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।

हालांकि, जीवन नेदुनचेझियान और प्रजनेश गुणेश्वरन पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए। नेदुनचेझियान को दूसरे वरीय ब्रिटेन के जेम्स वॉर्ड के खिलाफ 4-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि प्रजनेश को आठवें वरीय जोसफ कोवालिक ने 3-6, 0-6 से हराया।

इस बीच दुनिया के 262वें नंबर के खिलाड़ी और वाइल्ड कार्ड धारक भारत के रामकुमार रामनाथन को पहले दौर में दुनिया के 98वें नंबर के खिलाड़ी स्पेन के डेनियल गिमेमो ट्रेवर का सामना करना है। शीर्ष वरीय और दो बार के गत चैम्पियन वावरिंका को पहले दौर में दूसरे वरीय केविन एंडरसन के साथ बाई मिला है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News