चेन्नई: 197 साल में पहली बार रैंप पर उतरे पोस्टमैन

चेन्नई. शहर में पिछले वीकेंड पर डाक विभाग का नया चेहरा देखने को मिला। यहां पर अनूठा फैशन शो आयोजित हुआ जिसमें पोस्टमैन और पोस्टवुमन ने रैंपवॉक की। 197 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय डाक ने ऐसा आयोजन किया। दिनभर अलग-अलग घरों के दरवाजे खटखटाने वाले पोस्टमैन को नई वर्दी में यूं रैंप पर चलते देखना अलग अहसास था। इस दौरान 15 पोस्टमैन और 15 पोस्टवुमन ने रैंप पर शिरकत की। पर वो पेशेवर मॉडल के मुकाबले कहीं भी कम नजर नहीं आए। सज-धजकर पहुंचे पोस्टमैन…     – बाकायदा रैंप पर चारों तरफ घूमे, रुके और फिर लौट गए। पोस्टवुमन भी पूरी तैयारी से आईं थी। खाकी सलवार-कमीज के साथ उन्होंने शर्ट भी पहनी थी। कुछ तो बैग और छाते लेकर रैंप पर आईं।  – पोस्टमैन एम मुरुगनधंम ने इस फैशन शो में जीत दर्ज की। वह खाकी टोपी पहनकर रैंप पर आए थे। इनाम में उन्हें दस हजार रुपए दिए गए।  – इस आयोजन के मास्टरमाइंड चेन्नई के पोस्टमास्टर जनरल मेर्विन एलेक्जैंडर थे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अफसर चाहते हैं ‘पोस्टमैन और पोस्टवुमन अपनी पुरानी छवि से बाहर आएं और इस काम में गर्व महसूस करें साथ ही…

bhaskar