चीन से पाक को बिजली में ‘दूरी’ बनी रोड़ा

पेइचिंग
चीन से पाकिस्तान को 4000 मेगावॉट बिजली सप्लाई की योजना में दूरी की वजह से समस्या आ रही है।

चाइना सेंट फॉर एनर्जी इकनॉमिक्स रिसर्च के निदेशक लिन बोछियांग ने कहा है कि चीन से पाकिस्तान की दूरी काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई में रूट काफी मायने रखता है।

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और पाकिस्तान 4,000 मेगावॉट बिजली सप्लाई के लिए जल्द ही समझौते पर साइन करेंगे। लिन ने कहा है कि इस प्रॉजेक्ट पर काम करना कठिन तो लग रहा है, लेकिन किसी तरह हम इसके उपाय करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times