चीन में आने वाला है लायनरॉक चक्रवात

पेइचिंग
चीन में लायनरॉक नाम का चक्रवात आने वाला है, जिससे अगले कुछ दिनों में देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश होगी। इस वर्ष तट पर आने वाला यह दसवां तूफान है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NMC) ने एक बयान में कहा कि लायनरॉक चक्रवात का केंद्र प्रशांत महासागर में उत्तर पश्चिम में है और मंगलवार दोपहर तक यह जापान पहुंच सकता है।

लायनरॉक बुधवार तक उत्तरपूर्वी चीन पहुंचेगा और फिर यह कमजोर पड़ जाएगा। बोहाई सागर, पीला सागर और पूर्वी चीन सागर रविवार से बुधवार तक तूफान से प्रभावित रहेगा। हेइलॉन्गजिआंग, जीलिन, लिओनिंग और इनर मंगोलिया सहित देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में बारिश होगी। कुछ हिस्सों में वर्षा 200 mm तक हो सकती है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रिपोर्ट दी है कि NMC ने स्थानीय सरकार से चक्रवात की वजह से संभावित बाढ़ और अन्य आपदाओं को लेकर अलर्ट रहें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News