चीन बना रहा है राष्ट्रगान के इस्तेमाल से संबंधित कानूनी मसौदा
|चीन राष्ट्रगान के इस्तेमाल को नियमित करने के लिए नया कानून बनाने की तैयारी कर रहा है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थाई समिति के विधायी मामलों के आयोग ने सोमवार को कहा कि चीन के सांसद इस कानून के लिए एक मसौदा तैयार कर रहे हैं।
चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रगान के इस्तेमाल से संबंधित कानून का मसौदा जून में होने जा रहे एनपीसी की स्थाई समिति के दो महीने के सत्र में पेश किया जा सकता है। इससे पहले चीन प्रशासन ने राष्ट्रगान के इस्तेमाल को लेकर 2014 में नियम बनाए थे। इन नियमों के तहत शादियों, अंतिम संस्कारों, मनोरंजन गतिविधियों और अन्य गैर राजनीतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रगान के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी।
गौरतलब है कि चीन के विज्ञापन संबंधी कानून के तहत राष्ट्रगान का विज्ञापनों में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा चीन 1990 और 1991 में अपने राष्ट्रीय ध्वज व प्रतीकों के लिए भी कानून बना चुका है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।