चीन: आतंकवादी धमकी के कारण विमान देरी से उड़ा

बीजिंग

उत्तर पश्चिम चीन के दुन्हुआंग शहर जाने वाला विमान शनिवार को आतंकवादी धमकी के कारण देरी से उड़ान भर पाया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि गानसू प्रांत के लानझोउ हवाई अड्डे पर झोंगचुआन के लिए उड़ान भरने को तैयार अचानक रोक दिया गया।

चाइना एक्सप्रेस एअरलाइंस के विमान जी52689 की उड़ान को आतंकवादी हमले की सूचना मिलने के लिए बाद रोक दिया गया। हालांकि बाद में सूचना झूठी साबित हुई। लानझोउ में शनिवार को विमान दोपहर 12:32 में उतरा था और उसे 12:55 पर उड़ान भरना था।

विमान 2:17 बजे दिन तक ग्राउंड पर ही रहा। अधिकारियों ने खतरे की जांच के लिए विमान को रोक रखा था। चोंगकिन से उड़ान भरने के बाद अंतिम मंजिल तक पहुंचने से पहले विमान का ठहराव लानझोउ और जिआयुगुआन शहरों में है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times