चाड की सेना के साथ मुठभेड़ में बोको हरम के 120 आतंकी ढेर
|जमाने (चाड)। अफ्रीकी देश चाड की सेना और आतंकवादी समूह बोको हरम के साथ हुई मुठभेड़ में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए। चाड की सेना की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि उत्तरी कैमरून में शनिवार हुई इस मुठभेड़ में 120 आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा तीन सैनिक भी मारे गए। गौरतलब है कि नाइजीरिया में आतंक मचाने के बाद बोको हरम के आतंकियों ने पड़ोसी देशों चाड और कैमरून में भी हमले शुरू कर दिए हैं। ऐसे में इन आतंकवादियों से निपटने के लिए दोनों देशों ने अपने-अपने सैनिकों की संख्या में इजाफा किया है। अफ्रीकी संघ ने इस आतंकवादी संगठन से निपटने के लिए संयुक्त सेना का गठन किया है। जिसमें नाइजीरिया, चाड, कैमरून और बेनिन ने मिलकर 7,500 सैनिकों को इन आतंकवादियों से मोर्चा लेने के लिए उतारा है। इसके अलावा बोको हरम के खतरे से मिलकर निपटने के लिए अफ्रीकी संघ के देश अगले सप्ताह कैमरून की राजधानी में विचार विमर्श करेंगे।