घर में AC का यूज करने से पहले जान लीजिए ये काम की बातें

यूटिलिटी डेस्क। गर्मी आते ही लोग AC का यूज शुरू कर चुके हैं और कुछ लोग इसकी तैयारी कर रहे हैं। AC रिपेयरिंग एक्सपर्ट सीडी पाठक का कहना है कि AC का यूज शुरू करने से पहले हमें कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए। इससे AC में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। वे कहते हैं कि AC ऑन करने से पहले अगर कोई प्रॉब्लम लग रही हो तो आप टेक्नीशियन से ही यूनिट को चेक करवाएं।   ध्यान से देख लें कि कंडीशनिंग यूनिट में कोई रुकावट न आ रही हो। बाहरी हिस्से में जहां मशीन लगी है, वहां अच्छे से नजर डाल लें। DainikBhaskar.com आपको बताने जा रहा है ऐसी टिप्स जो AC का यूज शुरू करने से पहले जरूर जान लेनी चाहिए।    आगे की स्लाइड्स में जानें AC से जुड़े काम के टिप्स

bhaskar