गोवा में 1867 से लागू है Uniform Civil Code, नहीं चलता शरीयत कानून; शादी को लेकर इस समुदाय को मिलता है फायदा

Uniform Civil Code in Goa गोवा में हिंदू मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोगों के लिए कानून एक है। हालांकि शादी और तलाक के मामले में हिंदू समुदाय के लोगों के लिए कानून भिन्न हैं। राज्य में ईसाई समुदाय के लोगों को दूसरे धर्म को मानने वाले लोगों की तुलना में शादी करने में थोड़ी आसानी होती है। आइए समझें की गोवा में यूनिफॉर्म सिविल कोड का इतिहास क्या है।

Jagran Hindi News – news:national