गेल के बीबीएल में खेलने पर लग सकता है प्रतिबंध

मेलबर्न

वेस्ट इंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के चैनल 10 की पत्रकार मेल मैकलॉगलिन के साथ विवादास्पद टीवी इंटरव्यू के बाद बिग बैग लीग (बीबीएल) के भविष्य के टूर्नमेंटों में खेलने पर प्रतिबंध लग सकता है।

पढ़ें: गेल ने कहा, मैंने तौलिया नहीं खोला था

गेल ने मैच के बीच में इंटरव्यू के दौरान मेल को मजाकिया लहजे में ‘ड्रिंक’ पर चलने के लिए कहा था जिसके बाद वह तुरंत प्रतिबंध से बच गए लेकिन उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन पर 10000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है।

पढ़ें: जुर्माने से खाली हुई गेल की जेब, ब्रॉवो ने भरा बिल
हेरल्ड सन की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें बीबीएल से प्रतिबंधित करने की तैयारी में है। इस तरह की खबरें भी हैं कि गेल के टूर्नमेंट के बाकी हिस्सा में खेलने पर भी सवालिया निशान है क्योंकि रेनेगेड्स की टीम इस 36 वर्षीय खिलाड़ी के साथ संबंध तोड़ने पर विचार कर रही है। गेल ने हालांकि अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी है लेकिन सीए और बिग बैश के अधिकारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं।

देखें विडियो

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi