गृह मंत्री से की कार्रवाई न होने की शिकायत

एनबीटी न्यूज, इंदिरापुरम

विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए लोगों ने गुरुवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मामले की शिकायत की। पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने से गुस्साएं पीड़ित लोगों ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। पीड़ितों के अनुसार गृह मंत्री के सचिव ने कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए हैं। इंदिरापुरम थाना प्रभारी ने सभी पीड़ितों को कार्रवाई का भरोसा दिया है।

जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम वैभवखंड के आदित्य सिटी सेंटर में ठगों ने साउदी अरब और रूस में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 100 लोगों से लाखों की ठगी की थी। मंगलवार को इसकी कंप्लेंट पीड़ितों ने इंदिरापुरम थाने में दी थी। पीड़ितों का आरोप है कि शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने ना तो एफआईआर दर्ज की और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। बुधवार को एक बार फिर पीड़ितों ने थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर पासपोर्ट और पैस दिलाने की मांग की थी। कोई कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को पीड़ितों ने दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर शिकायत दी थी। मंत्री के सचिव प्रभात त्रिपाठी ने गाजियाबाद पुलिस को मामले की जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार