गूगल और याहू को पछाड़ फेसबुक ने मोबाइल विज्ञापन से कमाए 42 अरब रूपए

न्यूयार्क। लगातार सातवीं तिमाही में फेसबुक ने कमाई का जबर्दस्त रिकॉर्ड कायम किया है। दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन सोशल नेटवर्क ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर क्वॉर्टर में इसकी कमाई करीब 42 अरब रूपए हुई है यानी इसे प्रति शेयर 25 फीसदी शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले साल इसी क्वॉर्टर में कंपनी को करीब 31 अरब रूपए की क माई हुई थी। इसकी साल भर में कुल आय करीब 236 अरब रूपए कमाई हुई है जो पिछले साल 159 अरब रूपए थी।फेसबुक के बिजनेस में अप्रत्याशित वृद्धि का श्रेय स्मार्टफोन्स और टैबलट्स के लिए इसके मोबाइल विज्ञापन को जाता है। फेसबुक को अकेले मोबाइल विज्ञापन से कुल वि™ ाापन राजस्व की 69 फीसदी कमाई हुई है। इसने अन्य स्थापित इंटरनेट कंपनियों जैसे गूगल और याहू को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। जब से विज्ञापन देने वालों ने पर्सनल कंप्यूटर से अपना ध्यान हटाकर अधिक से अधिक मोबाइल डिवाइसेज पर कर दिया है, इन इंटरनेट कंपनियों को कमाई के लिए हाथ-पैर मारना पड़ रहा है।फेसबुक ने बताया कि 2014 में उसके यूजरों की संख्य

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest