गुमराह की राजनीति करते हैं केजरीवाल: सतीश उपाध्‍याय

नई दिल्‍ली
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गुमराह की राजनीति करने का आरोप लगाया है और कहा है कि केजरीवाल का फेसबुक संवाद शायद भारत के राजनीतिक इतिहास में सबसे खराब जनसंवाद होगा। उपाध्‍याय ने कहा कि केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह जनसंवाद के साथ जनता के सवालों के जवाब देंगे पर केजरीवाल ने किसी प्रश्न का कोई जवाब नहीं दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल केवल गुमराह करने की राजनीति करते हैं, झूठ का कारोबार करते हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल कभी जनता दरबार से भागे थे, आज फेसबुक पर भी जनता के सवालों से भागे। यह जनसंवाद नहीं भाषण था।

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल न सिर्फ सारे देश के सामने बल्कि अब तो अपने मुट्ठीभर समर्थकों के सामने भी बेनकाब हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज पूरा देश उन्हें कालेधन वालों के वकील के रूप में देख रहा है। बीजेपी लीडर्स ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की कालेधन को लेकर बौखलाहट जनता के सामने है और वह यह समझ लें अब यह कहने से काम नहीं चलेगा कि हमने कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi