गिलक्रिस्ट, रायडर आस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में शामिल

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एवं दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व कप्तान एवं चयनकर्ता जैक राडडर को आस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। मंगलवार की रात एलन बॉर्डर मेडल समारोह में उन्हें औपचारिक तौर पर हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया जाएगा। रायडर आस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 40वें, जबकि गिलक्रिस्ट 41वें खिलाड़ी हैं।आस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम के अध्यक्ष डेविड क्रो ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, गिलक्रिस्ट और रायडर ने विभिन्न रूपों में आस्ट्रेलिया क्रिकेट को आसाधार ण योगदा दिया है। गिलक्रिस्ट एक क्रिकेटर के तौर पर हमारे आदर्श बनकर उभरे। उन्होंने खेल को एक नई ऊर्जा प्रदान की। गिलक्रिस्ट ने आस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैचों में 47.60 के औसत से 5,570 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 81.95 रहा।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट मैचों में 2000 से अधिक रन बनाने वालों में गिलक्रिस्ट का स्ट्राइकर भारत के विरेंद्र सहवाग के बाद सर्वाधिक है। गिलक्रिस्ट इसके अलाव

Patrika Hindi News – news:CricketLatest