गाजियाबाद में सौर ट्रेन परियोजना पर जल्दी शुरू होगा काम

गाजियाबाद:

केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने 4 जून को कहा कि केंद्र, इंटिग्रल कोच फैक्टरी और आईआईटी मद्रास के साथ सौर ट्रेन परियोजना पर काम कर रहा है और जल्द ही यह शुरू हो जाएगी।

विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि जीवाश्म ईंधनों और पावर ग्रिड पर निर्भरता घटाने के लिए सौर उर्जा परिवहन विकसित किया जाएगा। मंत्री कल साहिबाबाद में परमाणु सौर उर्जा उत्पादन संयंत्र के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्पाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा देगा।

मंत्री ने कहा कि सौर उर्जा ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को घटाकर ग्लोबल वार्मिंग को कम करेगा। यह जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता भी घटाएगा। सौर इकाई नागरिकों को बिजली संकट से निकलने में भी मदद करेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times